गौचर : पालिका चुनाव में कल नगर की जनता बनेगी प्रत्याशियों की भाग्य विधाता

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : गौचर नगर निकाय चुनाव में पालिका अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवार हैं, पालिका परिषद गौचर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अनिल नेगी, कांग्रेस के संदीप नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार और प्रवेंद्र कुमार मैदान में हैं। कल मतदान दिवस है, नगर की छोटी सरकार बनाने के लिए जनता जनार्दन पार्टी प्रत्याशियों या निर्दलीयों में से किसे अपना मुखिया बनाकर नगर की कुर्सी पर बैठाना चाहती है। जाहिर है मतदाता अपना बहुमूल्य वोट का फैसला सोच समझकर ही करेगा। हमें अपने शहर का सबसे काबिल नगर अध्यक्ष चुनना है, हम इनको चुनने में जरा भी चूक जाते हैं तो पांच साल तक का पछतावा होगा। जनता को ऐसा प्रत्याशी चुनना चाहिए जो पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर शहर का सर्वांगीण विकास कर सके और बुनियादी समस्याओं स्वविवेक से ठीक करवाने का प्रयास करे। अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो सबको साथ लेकर काम कर सके और निजी हितों से दूर होकर शहर के बारे में सोचे, अब इस मुकाबले में जनता किसे चुनती है ये देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

You May Like