गौचर : गौचर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या छात्रों व लोक गायकों के नाम रही

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर स्कूली छात्र – छात्राओं के साथ ही लोक गायक अमित खरे व अंजली खरे ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत स्कूली छात्र – छात्राओं की प्रतियोगात्मक लोकनृत्य से की गई। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके पश्चात सुशील राजश्री की टीम ने भी अपने कार्यक्रमों प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या की आखिरी प्रस्तुति के लिए जैसे ही अमित खरे व अंजली खरे ने मंच संभाला तो दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से की। इसके पश्चात उन्होंने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मेलाधिकारी संतोष पाण्डेय, तहसीलदार सुश्री सुधा डोभाल के अलावा महादेव बहुगुणा आदि कई गणमान्य व्यक्तियों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया।

Next Post

केदारनाथ विस में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए होंगे ठोस प्रयास: आशा

केदारनाथ विस में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए होंगे ठोस प्रयास: आशा लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  केदारनाथ विस उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने गणेश नगर एवं परकंडी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क कर वोट की अपील की। उन्होंने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को […]

You May Like