गौचर : पालिका क्षेत्र में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : पालिका क्षेत्र गौचर के वार्ड नंबर 6 में भी गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

Oplus_0

उत्तराखण्ड में पिछले कुछ वर्षों से बड़े स्तर पर गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे ही पालिका क्षेत्र गौचर के वार्ड नम्बर 6 में दिनेश सिंह नेगी ने दो दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव को अपने घर में मनाया. शुक्रवार को गणेश भगवान की मूर्ति को बाजार से नवदुर्गा कीर्तन मंडली और युवक दलों द्वारा गाजे – बाजे के साथ अपने घर ले गये तत्पश्चात कीर्तन मंडलियों द्वारा रातभर गणेश भगवान के भजन कीर्तन और नृत्य किया गया.  शनिवार को भगवान गणेश की मूर्ति को अलकनंदा नदी के तट पर पूजा-अर्चना करके विर्सजन किया गया. इस अवसर पर आनन्द सिंह कंडारी,  दर्शन सिंह कंडारी, सतीश शैली, सुनील खाली, लक्ष्मी प्रसाद खाली, मातवर सिंह एवं नवदुर्गा कीर्तन मंडली के नीलम कंडारी, सरिता भंडारी, पूजा राणा, रूपा देवी, नीलम देवी, सुनीता देवी, सविता शैली आदि शामिल हुए।

Next Post

ऊखीमठ : बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के तत्वाधान में रूद्राक्ष व बांज के पौधों का किया रोपण

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्तमुनि के तत्वावधान में नृसिंह धारा प्राकृतिक जल स्रोत पर रूद्राक्ष व बांज के लगभग नौ दर्जन से अधिक पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट […]

You May Like