गौचर : दस वर्षीय सिमरन ने मां कालिंका व रावल देवता पर गाया भजन, कैसिट का हुआ विमोचन

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : पालिका क्षेत्र के सात गांवों की आराध्य देवी कालिंका व रावल देवता पर आधारित 10 वर्षीय सिमरन नेगी द्वारा गाया गया जै कालिंका मां कैसेट का शनिवार को विमोचन किया गया।

मूल रूप से विकासखंड कर्णप्रयाग के सिरण गांव निवासी मुकेश नेगी की 10 वर्षीय सिमरन नेगी ने इतनी छोटी सी उम्र में पालिका क्षेत्र के सात गांवों की आराध्य देवी व रावल देवता पर आधारित जै कालिंका मां भक्ति गीत गाकर संस्कृति के क्षेत्र में एक अनूठी छाप छोड़ी है। सिमरन वर्तमान में केश वाइज स्कूल में कक्षा 5 वीं की छात्रा है। गीत प्रकाश नेगी द्वारा लिखा गया है। संगीत की धुन भगत सिंह मेहता ने दी है। शनिवार को सिमरन की पहले गाने की कैसेट का विमोचन किया गया। सिमरन के पिता मुकेश नेगी का कहना है कि सिमरन को गाना गाने में बहुत रुचि थी। इसी का नतीजा था कि रंगकर्मियों ने इस गाने को गाने के लिए सिमरन को चुना है। इस अवसर पर पालिका के निवर्तमान सभासद अजय किशोर भंडारी, अर्जुन नेगी, लक्ष्मण सिंह पटवाल, खुशाल सिंह नेगी, शिवचरण बिष्ट, गोबिंद सिंह बिष्ट, प्रकाश नेगी, महावीर नेगी, सुधांशु नौटियाल, राहुल बिष्ट, नरेंद्र चौधरी आदि ने सिमरन की जमकर सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Next Post

बदरीनाथ : जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम के दर्शन कर मास्टर प्लान कार्यों का किया निरीक्षण

डीएम संदीप तिवारी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर कार्यदाई संस्थाओं से ली जानकारी। बदरी विशाल के दर्शन और पूजा करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा। बदरीनाथ  : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को बदरीनाथ पहुंच कर मास्टर प्लान के […]

You May Like