गौचर : छात्रों के साथ शिक्षक, समाजसेवी और आईटीबीपी जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षकों व स्थानीय समाजसेवी और आईटीबीपी के जवानों द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाया गया।

केन्द्रीय विद्यालय भातिसीपु गौचर द्वारा रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान तहत श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक के रूप में संदीप त्यागी, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय भा.ति.सी.पु. गौचर मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू विष्ट, अध्यक्षा नगर पालिका, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंकुश डंडरियाल, सुश्री अंकिता शर्मा, समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी, अभिभावक गण व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अभियान के तहत सभी ने मिलकर गौचर मेला मैदान में साफ सफाई कर भारत को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना योगदान दिया। साथ ही सभी ने यह शपथ भी ली कि न हम गंदगी करेंगे और न ही किसी को गंदगी करने देंगे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Next Post

गोपेश्वर : अधिकारी, कर्मचारी व छात्रों ने नगर में चलाया स्वच्छता अभियान, ली शपथ

गोपेश्वर : एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर चमोली में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ मिलकर जनपद चमोली में सुबह 10 बजे से जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया […]

You May Like