गौचर : शिक्षक को सेवानिवृत्त पर दी भावभीनी विदाई

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : राजकीय जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ सुनाक के प्रधानाध्यापक डी एल भिलंगवाल के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भिलंगवाल ने अपने कार्यकाल के 38 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सेवाकाल में छात्र – छात्राओं का हित सर्वोपरि रखकर कार्य किया है। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक के एस कुंवर,पी एल भारती, मुन्नी टाकुली,एस एम सी अध्यक्ष माहेश्वरी देवी आदि ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डी एल भिलंगवाल का माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।

Next Post

ऊखीमठ : डाॅ0 जैक्स वीन के जन्मदिन पर हुआ सम्मान समारोह, ओमप्रकाश सेमवाल हुए सम्मानित

लक्ष्मण नेगी  लेखक एवं विचारक डाॅ0 जैक्स वीन के जन्मदिन पर हुआ आयोजन। गढ़वाली कवि ओमप्रकाश सेमवाल हुए सम्मानित खेल प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन। ऊखीमठ :  जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा विगत वर्षाें की भाँति इस वर्ष भी संस्था के प्रेरणास्रोत प्रख्यात फ्रांसीसी लेखक, साहित्यकार एवं मनौचिकित्सक डाॅ0 जैक्स […]

You May Like