केएस असवाल
गौचर : राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गौचर द्वारा सहायक अध्यापिका (भाषा) सरोज डिमरी को जूनियर हाईस्कूल घतोड़ा, कर्णप्रयाग स्थानांतरण होने पर, भावभीनी विदाई दी गई।
सुगम से दुर्गम अनुरोध के आधार पर स्थानांतरित होने पर राजकीय उच्च प्राथमिक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारा शिक्षिका सरोज डिमरी एवं उनके पति श्री प्रकाश चंद्र डिमरी को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ, मालाओं तथा विदाई पत्र से सम्मानित किया गया। इस समारोह में शिक्षिका के विद्यालय के प्रति किए गए कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती कमर जहां, प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता चंद्रा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौचर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका कर्मचारी भोजन माताएं एवं छात्र छात्राओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय में छात्र-छात्राओं का अध्यापिका के प्रति अत्यधिक लगाव रहा है। जिस कारण विदाई शब्द से ही सबके कंठ अवरुद्ध हो चुके थे। विदाई हंसी-मजाक एवं आंसुओं के साथ सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभा का संचालन शिक्षक श्री बिजेंद्र सिंह कुंवर द्वारा किया गया। कुलदीप सिंह रावत द्वारा विदाई पत्र का वाचन किया गया। दीपेंद्र सिंह बर्त्वाल द्वारा पुष्प गुच्छ निर्माण, प्रीतम बुटोला द्वारा मिष्ठान की व्यवस्था,छात्राध्यापिका कृतिका सती द्वारा छात्रों के साथ ग्रीटिंग कार्ड बनाने का काम किया गया।
श्रीमती रेखा बिष्ट एवं बृजेश त्रिपाठी द्वारा साज सज्जा की व्यवस्था की गई। इस प्रकार विद्यालय परिवार द्वारा परस्पर सहयोग से विदाई समारोह को आकर्षक बनाया गया।
अध्यापिका का उद्यमी एवं सरल स्वभाव सभी का मनमोह लेता है। परस्पर एक दूसरे के व्यक्तित्व से ऊर्जा, उत्साह सरलता, ईमानदारी, मिलजुल कर काम करना, प्रेम और अनुशासन का आदर्श छात्र – छात्राओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत है।