गौचर : पालिका अध्यक्ष पद के लिए सुनील पंवार और संदीप नेगी ने कांग्रेस पार्टी हाईकमान के सामने की अपनी दावेदारी पेश

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

आगामी निकाय चुनाव के मध्य नजर गौचर पहुंचे कांग्रेस के जनपद चमोली के पर्यवेक्षक द्वारहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के सामने गौचर पालिका के दो दावेदारों ने जुलूस निकालकर अपने ताकत का अहसास कराया।

दरअसल बृहस्पतिवार को निकाय चुनाव के लिए जनपद चमोली के पर्यवेक्षक द्वारहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट गौचर पालिका व गैरसैंण नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासदों के रायसुमारी के लिए गौचर पहुंचे थे। इस बीच पोखरी मेले में जाते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी यहां रूके तो उनकी मौजूदगी में पालिका गौचर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुनील पंवार व संदीप नेगी के समर्थकों ने हाथों में अपने समर्थकों के फोटो की तख्तियां लेकर नारेबाजी के साथ अपनी ताकत का अहसास कराया। कांग्रेसियों का हुजूम मुख्य बाजार से जुलूस के शक्ल में एक वेडिंग प्वाइंट पहुंचा। इस अवसर पर हुई बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व पर्यवेक्षक मदन सिंह बिष्ट ने साफ़ शब्दों में कहा कि कांग्रेस जिताऊ प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेगी। बग़ावत करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस अवसर पर इन दोनों नेताओं ने केदारनाथ चुनाव में सब जानते हुए जनता ने उनके हरदम खड़ी कांग्रेस को हरा दिया इस पर अफसोस जाहिर भी किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला, जखोली के निवर्तमान प्रमुख प्रदीप थपलियाल, हरीश परमार, कर्णप्रयाग के पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत, जगदीश कनवासी, संदीप नेगी,अजय किशोर भंडारी हरीश नयाल मनोज नेगी, गैरसैंण के सुरेंद्र सिंह बिष्ट, चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत आदि बड़ी संख्या में गैरसैंण व गौचर की महिला पुरुष मौजूद थे। संचालन सुनील पंवार ने किया। बैठक के अंत में पर्यवेक्षक ने सभी गैरसैंण व गौचर के अध्यक्ष व सभासद के उम्मीदवारों एक एक राय भी जानी।

Next Post

पीपलकोटी : बंड विकास मेले की सभी तैयारियां संपन्न, रजनी भंडारी करेंगी मेले का शुभारंभ

पीपलकोटी : बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले की सभी तैयारियां संपन्न, निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी करेंगी मेले का शुभारंभ। 20 से 26 दिसंबर तक आयोजित सात दिवसीय बंड विकास मेले की सभी तैयारियां संपन्न कर दी गई हैं। मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने […]

You May Like