गौचर: शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

उत्तराखंड के राज्य मंत्री रमेश सिंह गढ़िया द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

गौचर : शिक्षक दिवस के अवसर पर देश द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोचर के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद मंत्री रमेश सिंह गढ़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि आदरणीय आकाश सारस्वत  प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली,

Oplus_0

पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमद् श्री जगमोहन गोसाई, विद्यालय के प्रबंधक  कमलकांत कांडपाल, अध्यक्ष विपुल रावत, उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, सह व्यवस्था पर अनिल नेगी, जयकृत सिंह बिष्ट, चैतन्य बिष्ट आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्र गुंजन खोनियाल जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की चयन परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर राज्य टैक्स के पद पर चयनित हुई उन्हें भी विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया है। गुंजन पूर्व छात्र गुंजन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोचर के सभी छात्रों के लिए रोल मॉडल हैं।

 

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी में बढ़ते चोरी की घटना के बाद मद्महेश्वर धाम में सुरक्षा के लिए बदरी - केदार मंदिर से की मांग

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद पंच कार्यवारियान हक – हकूकधारी मद्महेश्वर धाम अध्यक्ष शिवानन्द पंवार ने बदरी – केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी को ज्ञापन भेजकर मदमहेश्वर धाम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग […]

You May Like