गौचर : छात्रों ने किया ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण का भ्रमण

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : गौचर विकास खण्ड कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ सुनाक के छात्र – छात्राओं ने किया गैरसैंण भराड़ीसैंण का भ्रमण।

विकास खण्ड कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ सुनाक के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधाना अध्यापक डी एल भिलंगवाल ने अपने विद्यालय निजी व्यय पर छात्र  – छात्राओं को ग्रीष्म कालीन राजधानी भराड़ीसैंण का भ्रमण करवाया और उन्हें वहां की जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सह अध्यापक के एस कुंवर, पी एल भारती, श्रीमती मुन्नी टाकुली, एस एम सी के अध्यक्ष और अभिवाहक संघ के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Next Post

जोशीमठ : सीमांत में जनवरी - फरवरी की बर्फबारी सेब बागवानी के लिए हुई संजीवनी साबित

ज्योतिर्मठ : जनवरी फरवरी माह की बर्फबारी सीमांत के सेब बागानों को संजीवनी, चिलिंग पीरियड भी पूरा,अच्छी फ्लावरिंग की उम्मीद जगी संजय कुंवर, जोशीमठ उत्तराखंड के चमोली जनपद का सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ का ऊपरी इलाका सेब फल पट्टी के रूप में जाना जाता है, यहां के सुनील, परसारी, औली, मनोटी, […]

You May Like