गौचर : खेल महाकुंभ में छात्रों ने दिखाया दमखम

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ के पहले दिन हुई 600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में संकित नायक कक्षा -8 राo आ० उ० प्राथमिक विद्यालय गौचर, न्याय पंचायत झिरकोटी का छात्र प्रथम स्थान पर रहा, जबकि बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय गौचर कक्षा 8 की छात्रा हिमानी न्याय पंचायत झिरकोटी प्रथम स्थान पर रही।

क्रीड़ा मैदान गौचर में आयोजित विकासखंड कर्णप्रयाग की इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख चन्द्रेश्वरी देवी रावत ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेलों में भाग लेकर अपने माता-पिता सहित ब्लॉक और जनपद का नाम रौशन करने हेतु प्रतिभाग करना चाहिए।

शुभारंभ के अवसर पर हुई 600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में द्वितीय स्थान पर झिरकोटी न्याय पंचायत के तहत राइका गौचर से कक्षा 8 का छात्र पियुश व न्याय पंचायत कंडारा के तहत राइका नैनीसैंण कक्षा 8 का छात्र इशांत तृतीय स्थान पर रहा। जबकि बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में जीजीआईसी कर्णप्रयाग न्याय पंचायत सिमली कक्षा 9 की छात्रा सलोनी ने द्वितीय और न्याय पंचायत कंडारा के तहत राइका नैनीसैंण कक्षा 8 की छात्रा प्रियंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 60 मीटर बालक वर्ग की फाइनल दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर कक्षा 9 का छात्र तन्मय (झिरकोटी) ने प्रथम स्थान, पियुश पंत एसजीआरआर कर्णप्रयाग (सोनला) ने द्वितीय और कृश कक्षा 9 राइका कनखुल (कंडारा), ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के बालिका वर्ग में एसजीआरआर कर्णप्रयाग (सोनला) कक्षा 7 की छात्रा अन्तरा जोशी ने प्रथम स्थान, केन्द्रीय विद्यालय गौचर (झिरकोटी) कक्षा 7 की ईशा ने द्वितीय स्थान और जीजीआईसी कर्णप्रयाग (सिमली) की छात्रा सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों को खंड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित, जेष्ट प्रमुख प्रदीप चौहान,विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि नवीन टाकुली, भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

प्रतियोगिताओं को संपन्न करने में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त, पूजा रानी जेई, उदयभान जेई, सुमित चौहान जेई, उमेश सारश्वत जेई, पंचायत विकास अधिकारी प्रदीप असवाल, ब्लॉक कमांडर पीआरडी दीपक कुमार, देवेंद्र भंडारी, किशोर कुमार, यदुवंश खत्री, भागवत कुमार आदि मौजूद रहे।

Next Post

पीपलकोटी : बंड विकास मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू

पीपलकोटी : बंड विकास ओद्यौगिक, पर्यटन एवं किसान मेले को भव्य बनाने के लिए समितियों का किया गठन। पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में हर वर्ष 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बंड विकास ओद्यौगिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं किसान मेले को लेकर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष अतुल […]

You May Like