गौचर : गौचर क्रॉस कंट्री दौड़ में छात्रों ने दिखाया दमखम

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : खेल विभाग के नेतृत्व में मेले के दूसरे दिन क्रास कंट्री का आयोजन किया गया जिसमें विजय सिंह,ईशा, तनिष्क व आरूषि ने अपने – अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।

मेले के दूसरे सुबह सुबह आयोजित की गई क्रास कंट्री को चार भागों में बांटा गया था। पुरूषों के लिए सात किलोमीटर, महिलाओं के लिए पांच किलोमीटर तथा बच्चों के लिए तीन किलोमीटर निर्धारित किया गया था। इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गोपेश्वर के विजय सिंह ने प्रथम,बैरागणा गोपेश्वर के प्रफुल्ल ने द्वितीय तथा गोपेश्वर के ही रोहित राणा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बैरागणा गोपेश्वर की ईशा ने प्रथम,पी जी कालेज गोपेश्वर की नेहा ने द्वितीय तथा गौचर की माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में बैरागणा के तनिष्क ठाकुर ने प्रथम, जोशीमठ के शिवम ने द्वितीय तथा गोपेश्वर के आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में बैरागणा की आरुषि नेगी ने प्रथम, गोपेश्वर की निशा ने द्वितीय तथा गोपेश्वर की ही लामिशा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Next Post

केदारघाटी : मनोज रावत ने किया अपना जनसंपर्क अभियान तेज, सरकार पर आचार संहिता उलंघन करने का लगाया आरोप

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : केदारनाथ में कांग्रेस ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गढ़वाल लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने संयुक्त रुप से जनसंपर्क और नुक्कड सभाएं की. उखीमठ ब्लॉक के विभिन्न […]

You May Like