गौचर : स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने रैली निकाल कर धूमधाम से मनाया

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर जहां छात्र – छात्राओं ने रैली का आयोजन किया वहीं आजादी के बीर सपूतों को याद किया गया।

 

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8 वीं वाहिनी में आयोजित किया गया। जहां वाहिनी के सैनानी बीरेंद्र सिंह रावत ने परेड की सलामी के उपरांत झंडा फहराया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित भी किए गए। नगर पालिका के कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी जेपी उनियाल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर के बाद वृक्षारोपण भी किया। पूर्व सैनिक संगठन ने भी मुख्य बाजार में रैली निकालकर आजादी के बीर सपूतों को नमन किया। इसमें व्यापार संघ ने भी रामलीला मंच पर झंडा फहराया गया।

 

Next Post

बदरीनाथ धाम स्थित केदारेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक के बाद किया अन्नकूट अर्पित

श्री बदरीनाथ धाम स्थित केदारेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक के बाद अन्नकूट चढ़ाया गया संजय कुंवर  बदरीनाथ  : श्रावण मास पूर्ण होने पर बदरी पुरी में विराजित भगवान श्री आदिकेदारेश्वर सहित आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद भगवान को अन्नकूट अर्पित किया जाता है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ […]

You May Like