गौचर : उपराष्ट्रपति के बदरी-केदार दौरे को लेकर गौचर में भी रही पुख्ता व्यवस्था

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर

उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ के प्रस्तावित बदरीनाथ दौर को लेकर गौचर में भी भारी हलचल रही, सुरक्षा की दृष्टि से गौचर को छावनी में तब्दील किया गया था।

जनपद चमोली के गौचर में हवाई पट्टी के साथ ही सुरक्षित स्थान होने की वजह से वीवीआईपी के प्रस्तावित दौरों के समय गौचर क्षेत्र का सुर्खियों में रहना आम बात हो गई है। शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ के बदरीनाथ प्रस्तावित दौरों को लेकर गौचर हवाई पट्टी से लेकर मुख्य बाजार होते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की 8 वीं वाहिनी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। वाहनी के अधिकारी मैस को विषेश रूप से सजाया गया था।मैस के चारों ओर पहरा लगा दिया गया था। पुलिस ने भी सुबह 10 बजे के आसपास हवाई पट्टी से आई टीबीपी के अधिकारी मैस तक फ्लीट की रिहर्सल की। हालांकि उनका गौचर में रूकने का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन समझा जा रहा है कि आपातकालीन स्थिति के मध्य नजर यह व्यवस्था की गई है।

गौचर हवाई पट्टी को चारों ओर से घेर लिया गया है। खुफिया एजेंसियों ने भी उप राष्ट्रपति के दौरे के मध्य नजर अपनी पैनी नजर गड़ाए रखी। बहरहाल उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ के बदरीनाथ प्रस्तावित दौरे से गौचर एक बार पुनः सुर्खियों में आ गया है। 12 बजे के आसपास जब उप राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर गौचर की सीमा बारह निकला तब जाकर सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Next Post

गौचर : वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने मिठाई के सेंपल भेजे प्रयोगशाला

केएस असवाल गौचर : त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सजग हो गया है, बाजार में किसी तरह की मिलावटी सामान न बिके इसको लेकर विभाग ने छापामारी अभियान भी शुरू कर दिया है। शुक्रवार को चमोली वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने गौचर बाजार का औचक किया […]

You May Like