गौचर : खेल दिवस पर केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : केन्द्र विद्यालय आईटीबीपी गौचर ने मेजर ध्यान चंद की 119 वी जयंती के अवसर पर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता एवं भाषण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य संदीप त्यागी के तत्वाधान में विद्यालय के खेल मैदान में हुआ सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य संदीप त्यागी ने मेजर ध्यान चंद की चित्रित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापकों में अंकुश डंडरियाल, राजकुमार यादव, जानकी रमण झा, अजय सिंह, पंकज तोमर एवं अध्यापिका अल्का थापा की देखरेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये गये।  विभिन्न कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया और अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया। परिषद के सभी छात्रों को बैजेस व सैजेस एवं कक्षाओं के प्रतिनिधि छात्रों को भी विशेष बैजेस दिये गये। इस अवसर पर विद्यालयी प्राचार्य द्वारा सभी छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभ कामनाएं दी गई।

Next Post

गौचर : युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच में सीनियर टीम बनी विजेता

केएस असवाल गौचर : खेल दिवस के अवसर युवा कल्याण विभाग द्वारा गौचर मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया। जिसमें गौचर की सीनियर टीम ने 2-0 से मैच जीता। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में फुटबॉल मैच गौचर की सीनियर व गौचर की जूनियर टीम के मध्य खेला गया। […]

You May Like