गौचर : श्री केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट पाडुली गांव में बनाएगा सौ बेडों का अस्पताल

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : गौचर रानीगढ क्षेत्र के पाडुली गांव में श्री केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा सौ बेडों का अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसका 22 फरवरी को भूमि पूजन होगा। इसका लाभ क्षेत्र के साथ ही जनपद वासियों को भी मिलेगा।

श्री केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा जनपद चमोली के विकास खंड कर्णप्रयाग के रानीगढ़ क्षेत्र में पाडुली गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में 2013 में केदारनाथ में आई भीषण आपदा में मारे गये हजारों लोगों की स्मृति में ट्रस्ट द्वारा 100 बेडों का अस्पताल एवं धर्मशाला के साथ नर्सिंग कालेज बनवाया जायेगा। जिसका भूमि पूजन विधिवत ढंग से 22 फरवरी 2024 को पाडुली गांव के समीपवर्ती क्षेत्र में होगा और बाकी कार्यक्रम गौचर मेला मैदान में होना तय हुआ है। इस आशय की जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य महेश लोहिनी एवं केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित मुकेश तिवाड़ी के द्वारा दी गयी है। ट्रस्ट के सेवा वाक्य परोपकार करना एक पुण्य धर्म है और परहित सरिस धर्म नहि भाई अर्थात हमारी संस्कृति में परहित के लिए काम आने वाले जीवन को सार्थक माना गया है। इस आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हुए जहां अस्पताल एवं धर्मशाला के निर्माण के साथ क्षेत्र के निकटवर्ती गांवों के लोगों के साथ ही जनपद के अन्य क्षेत्र आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

Next Post

गौचर : बमोथ गांव में पांडव नृत्य में नारायण भगवान के साथ पांडवों का नृत्य बना आकर्षण का केन्द्र

केएस असवाल गौचर : गंगा घाटी गांव बमोथ में नारायण भगवान के साथ पांडवों का दिशा वेदन नृत्य बना आकर्षण का केन्द्र। विकासखंड पोखरी के तहत गंगा घाटी के गांव बमोथ में नारायण भगवान सहित पांडव देवताओं का दिशा वेदन नृत्य पांडव चौक में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। […]

You May Like