गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिवालिक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ शिवालिक पब्लिक स्कूल का 15 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अभिभावकों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्तवाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश कनवासी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य लखपत बर्तवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं को प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यालय की उचित व्यवस्थाओं के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना भी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य मातबर सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत के साथ ही विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, हिमाचली, कुमाऊनी, पंजाबी व गुजराती संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक बलबीर नेगी ने अतिथियों, अभिभावकों के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों का का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। हर्षिका तोपाल, सिद्धि बिष्ट,व प्रवेंद्र मल के संयुक्त संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन गुसाईं, रंगकर्मी खुशाल सिंह नेगी, प्रदीप चौहान, पूर्व अध्यापक रणबीर सिंह रावत,जीतसिंह बिष्ट के अलावा विद्यालय की अध्यापिका संतोषी, करिश्मा,दर्शनी, विमला नेगी व दीपक बिष्ट आदि कई लोग मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड का दिया जा रहा प्रशिक्षण

केएस असवाल  गौचर / चमोली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में डीएलएड प्रशिक्षणार्थी ले रहे हैं बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली, गौचर में डी. एल. एड. प्रशिक्षकों को संदर्भ दाताओं द्वारा सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर […]

You May Like