गौचर : डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर / चमोली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में डीएलएड प्रशिक्षणार्थी ले रहे हैं बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली, गौचर में डी. एल. एड. प्रशिक्षकों को संदर्भ दाताओं द्वारा सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस में पंजीकरण, संक्षिप्त परिचय, शिविर नियम, शिविर ड्यूटी, एसटीए, रोटा चार्ट व दैनिक कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। द्वितीय दिवस में संदर्भ दाताओं ने बीपी6 की गतिविधियां, ध्वज शिष्टाचार, स्मार्टनेस एण्ड गुड मैनर, स्काउट प्रार्थना, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट झण्डा गान, स्काउट नियम, सीटियों के संकेत, स्काउट आंदोलन तथा तृतीय दिवस रविवार को गाइड द्वारा ध्वज शिष्टाचार , स्काउट / गाइड के गुण, अभिरूचियां व आवश्यकताएं, विभिन्न प्रकार के खेलों, स्काउट ध्वज, गाइड ध्वज, विश्व स्काउट व राष्ट्रीय ध्वज, बाल बालिकाओं का प्रगतिशील प्रशिक्षण, टोली विधि, टोली कोना, टोली झंडा, टोली सभा, मर्यादा सभा आदि की विस्तृत जानकारी स्काउट/गाइड को संदर्भ दाताओं द्वारा दी गई।
प्रथम शिव रागिनी कार्यक्रम के तहत सभी टोलियों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की गई। फ्योंली ग्रुप की प्रस्तुति सबसे बेहतरीन रही। डायट संकाय सुमन भट्ट द्वारा देशभक्ति गीत सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोसिताँ हमारागीत की प्रस्तुति दी गई। शिविर को रोचक बनाने के लिए बीच बीच में एक्शन सोंग व विभिन्न प्रकार की तालियां सिखाई गई। सभी स्काउट/गाइड रुचि पूर्वक शिविर में भाग ले रहे हैं।

मुख्य संदर्भ दाता के रुप में आर एस नेगी(एस टी सी) , सुश्री भुवनेश्वरी विष्ट (एल टी जी), श्रीमती पुष्पा कनवासी (डीटीसी जी), राजेन्द्र कण्डारी, जिला सचिव चमोली, भरत सिंह नेगी (डीओसी एस), महेंद्र सिंह बिष्ट (डीटीसीएस) हैं।
जिला कमिश्नर चमोली श्री कुशल भंडारी द्वारा समस्त स्काउट/गाइड को नैतिक मूल्यों व सीखने की निरन्तर प्रक्रिया पर फोकस किया गया। डायट संकाय सदस्य के रूप में सुमन भट्ट व श्री गोपाल प्रसाद कपरवाण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुबोध डिमरी ने किया।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 18 दिनों में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

श्री केदारनाथ धाम में उमड़ा रहा है आस्था का सैलाब, 18 दिनों में 5,09,688 श्रद्वालुओं ने कर चुके हैं बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन जो एक नया कीर्तिमान है हेली, घोड़ा, खच्चर एवं डंडी-कंडी के माध्यम से 1,71,035 तीर्थ यात्रियों ने किये है बाबा केदारनाथ के दर्शन 3,38,653 श्रद्धालुओं ने […]

You May Like