केएस असवाल
गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर का सात दिवसीय स्काउट मास्टर व बेसिक कैप्टन कोर्स हाइकिंग के साथ समापन हो गया है।
समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्त्वाल की उपस्थिति में सर्व धर्म प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। स्काउट व गाइड शिविर के दौरान राम सिंह नेगी (एसटीसी) ने प्रगतिशील प्रशिक्षण, प्रथम सोपान की गाठें, दिशा ज्ञान व बियरिंग आदि की विस्तृत जानकारी दी। भुवनेश्वरी बिष्ट (एलटीसी) ने स्काउट एक्शन सोंग, गाइड ध्वज शिष्टाचार व स्काउट/गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में बताया।
जिला सचिव चमोली राजेन्द्र सिंह कण्डारी ने स्काउट के गुण, मर्यादा सभा, फ्लैग सेरेमनी, प्राथमिक चिकित्सा और नक्शा पढ़ना की जानकारी दी। डीटीसी पुष्पा कनवासी ने ध्वज प्रकार, शिव रागिनी कार्यक्रम, बीपी 6 की गतिविधियों पर चर्चा की। डीटीसी (एस) महेंद्र सिंह बिष्ट ने हाइकिंग, खोज चिह्न, गांठों के प्रकार व स्काउटिंग खेलों की जानकारी दी।
भरत सिंह नेगी (डीटीसी-एस) ने ट्रूप संचालन व कैंपिंग कैसे की जाती है विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। राजेन्द्र सिंह नेगी का सहयोग पूरे शिविर के दौरान सराहनीय रहा। शिविर समापन अवसर पर डायट संकाय सदस्य गोपाल प्रसाद कपरवाण व सुमन भट्ट ने राज्य संदर्भ दाताओं का बेहतरीन शिविर संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शिविर के दौरान कार्यक्रम संचालक सुबोध कुमार डिमरी, योगेन्द्र वर्त्वाल, रवींद्र बर्त्वाल, राजेन्द्र प्रसाद मैखुरी, बचन जितेला, नीतू सूद ,मृणाल जोशी, दिगपाल रावत सहित 45 स्काउट व गाइड उपस्थित रहे।