गौचर : सेवा इण्टरनेशनल संस्था ने विद्यार्थियों को वितरित किए स्कूली बैग

Team PahadRaftar

सेवा इण्टरनेशनल संस्था ने विद्यार्थियों को वितरित किए स्कूल बैग, पानी बोतल एवं टूल किट 

केएस असवाल

सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा आज पोखरी विकास खण्ड के बमोथ गांव में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 68 छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग, पानी बोतल एवं टूलकिट वितरित किए गए।

सेवा इण्टरनेशनल उत्तराखंड के चमोली- रुद्रप्रयाग जिले के कार्यक्रम अधिकारी लोकेंद्र बलोदी ने कार्यक्रम में सेवा इण्टरनेशनल के कार्यों पर विस्तार से छात्रों को बताया। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार आपदा प्रबंधन एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करती आ रही है। सेवा इण्टरनेशनल उत्तराखंड केदारनाथ आपदा के बाद से रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले में आपदा प्रबंधन, जैविक खेती, कढ़ाई -बुनाई, मसाला उद्योग आदि का प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से अलग अलग क्षेत्रों में 300 स्वयं सहायता समूहों का संचालन भी किया जा रहा है। इस संस्था का ध्येय स्वयं से पहले सेवा है। साथ ही यह संस्था 20 देशों में कार्य कर रही है। संस्था के डेवलपमेंट अधिकारी संजय बुटोला ने बताया कि सेवा इण्टरनेशनल वर्तमान में उत्तराखंड के 100 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन पर कार्य कर रही है, जो छात्रों को आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण देती है। सेवा इण्टरनेशनल उत्तराखंड सिमली के लेखाधिकारी भीम सिंह पोखरियाल ने बताया कि संस्था 01 तारीख से 24 तारीख तक प्रत्येक माह चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिलों में चयनित गांवो में कैम्प कर लोगों को जागरूक करती है। संस्था द्वारा इससे पूर्व भी इस विद्यालय को साउंड सिस्टम, कम्प्यूटर सिस्टम दिया गया एवं पांच शौचालयों का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई द्वारा सेवा इण्टरनेशनल का धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक आनन्दमणि देवली, गौरव पुरोहित, विजय भट्ट, सीमा रावत, कु.साक्षी डिमरी, कु. मीना सुनील जग्गी, पुष्पेंद्र रावत, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष प्रदीप लखेड़ा, पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह रावत, अभिभावक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक राजेश पंत ने किया।

Next Post

चमोली : 13 मार्च को सीएम धामी गोपेश्वर में करेंगे शिरकत

गोपेश्वर पुलिस मैदान में 13 मार्च को आयोजित होगा लाभार्थी सम्मान समारोह,सीएम धामी करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास। डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश। गोपेश्वर : चमोली जिला प्रशासन की ओर से 13 मार्च को पुलिस मैदान गोपेश्वर में लाभार्थी सम्मान समारोह आयोजित […]

You May Like