केएस असवाल
गौचर : त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सजग हो गया है, बाजार में किसी तरह की मिलावटी सामान न बिके इसको लेकर विभाग ने छापामारी अभियान भी शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को चमोली वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने गौचर बाजार का औचक किया निरीक्षण। इस दौरान कही दुकानों में खाद्य मानक की कमियां पाई। जिस पर व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर सन्तोष जनक जवाब नही दिया गया तो विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जांच के दौरान दो मिठाइयों के एक तेल का सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिये हैं, कहा कि जांच उपरान्त आगे की कार्यवाही की जायेगी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच के दौरान सभी व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों में कालातीत सामाग्री ना रखे कमी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।