गौचर : ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे सुरंग गौचर के पास हुई आर – पार, खुशी

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : मेघा इंजीनियरिंग कंपनी ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर गौचर के नजदीक बनाई जा रही मुख्य टनल को आर – पार करने में कामयाबी हासिल करने पर कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर घोलतीर से गौचर तक बनाई जा रही भूमिगत रेल लाइन की टनल के निर्माण को दो भागों में बांटकर काम किया जा रहा था। आई टी वी पी की 8 वीं वाहिनी के नजदीक भंगराई से गौचर के भटनगर तोक की जमीन तक 2665 मीटर लंबी भूमिगत टनल को मेघा इंजीनियरिंग कंपनी ने तीन साल के भीतर बृहस्पतिवार देर शाम को आरपार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। इससे पूर्व 10 मार्च 2023 को कंपनी के इंजिनियरों ने इसी मुख्य टनल की सहायक टनल को आर पार करने में कामयाबी हासिल की थी। सर्वे इंचार्ज दिनेश बिष्ट अनुसार इस टनल पर ऋषिकेश की ओर से 2100 मीटर तथा गौचर की ओर से 565 मीटर पर कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि गौचर मैदान के नीचे से गुजर रही इस टनल के निर्माण में सबसे ज्यादा दिक्कत गौचर मैदान के नीचे आई है। इस स्थान पर हार्ड रॉक न होने की वजह से टनल निर्माण में ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में प्रोजेक्ट मैनेजर एच एन सिंह,आर बी एस उमेश डांगी,टी एल सुभाष ठाकुर,टी सी एल ओमप्रकाश पाल,भू वैज्ञानिक दीपक शर्मा, गंभीर सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स आनंद पाल,व्यासदेव शर्मा,फेस इंचार्ज दीपक कुमार,सूरत सिंह, धर्मेंद्र के अलावा सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो माह के भीतर इस टनल को घोलतीर पास बिग थ्रो कर दिया जाएगा।

Next Post

जोशीमठ : 17 नवंबर को होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद

संजय कुंवर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, इस वर्ष 17 नवम्बर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद,13 नवम्बर से शुरू होंगी श्री बदरी विशाल जी की वैदिक पंच पूजाएं। विजय दशमी पर्व पर बदरीनाथ […]

You May Like