गौचर : रविप्रकाश – हेमलता श्रीवास्तव छात्रवृत्ति का हुआ शुभारंभ, चार छात्रों को दी दस-दस हजार की छात्रवृति

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : वार मेमोरियल राइका कर्णप्रयाग में प्रारंभ हुआ रविप्रकाश – हेमलता श्रीवास्तव छात्रवृत्ति का शुभारंभ।

वार मेमोरियल बीसी दरवान सिंह नेगी राजकीय इंटर कालेज कर्णप्रयाग में समारोह पूर्वक स्व. रविप्रकाश श्रीवास्तव हेमलता स्मृति छात्रवृति योजना का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमे इंटर कॉलेज के उत्कृष्ट 04 विद्यार्थियों सुजल सिंह बिष्ट, अनसखान, कृष बिष्ट, विनय बिष्ट को प्रत्येक को 10,000 (दस हजार) रूपए छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किये गये। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं लोकगीत के माध्यम से समारोह की रौनक बढ़ाई गई।
यह छात्रवृत्ति स्व. श्रीवास्तव दम्पति के सुपुत्र डा. अनुभव श्रीवास्तव एडिशनल जनरल मैनेजर एनटीपीसी जोशीमठ (निवासी लखनऊ ) ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अन्जू श्रीवास्तव के साथ अपने पिता जी एवं माता जी की स्मृति में प्रदान की‌। जिसे प्रति वर्ष दिया जाता रहेगा। साथ ही इस वर्ष से हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2500/00 देने की भी घोषणा की है। डा. श्रीवास्तव वार मेमोरियल राइका कर्णप्रयाग के सन् 1983 से 1987 तक विद्यार्थी रहे हैं। तब उनके पिता कर्णप्रयाग में जल निगम में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1987 की हाई स्कूल परीक्षा में डा. अनुभव श्रीवास्तव ने 414 / 600 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी विज्ञान व गणित में विशिष्ट योग्यता के साथ वार मेमोरियल से उत्तीर्ण की थी। विद्यालय के समान पट पर डा. अनुभव श्रीवास्तव का नाम अंकित है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गिरीश चंद्र डिमरी ने डा. श्रीवास्तव परिवार द्वारा अपने पूर्व विद्यालय के छात्रों के लिए अपने स्वर्गीय पिता एवं माता जी की स्मृति में छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ करने पर आभार जाता है। वार मेमोरियल शताब्दी महासचिव भुवन नौटियाल ने शताब्दी समारोह के बाद पूर्व छात्रों द्वारा अपने – अपने पूर्व विद्यालय में सेवा एवं प्रेरणा के साथ कार्य प्रारंभ करने का वातावरण सृजन हुआ है। श्रीवास्तव दम्पति ने सेवा के इस कार्य का शुभारंभ कर अन्य क्षेत्रों को भी प्रेरित कर दिया है। डा. अनुभव श्रीवास्तव ने कहा कि उनके लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है। जिसके लिए उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थी जीवन में विद्यालय एवं कर्णप्रयाग के विभिन्न संस्करणों को भी याद किया।

अशोक कोठियाल एवं आर. एल. आर्य के संयुक्त संचालन में हुऐ इस कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष महिपाल सोनियाल, कोषाध्यक्ष सुभाष रावत की ओर से श्रीवास्तव दम्पति का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया। समारोह में शिक्षक गोविंद सिंह तोपाल, प्रकाश सिंह चौहान, कंचन गुप्ता, महिपाल सिंह नेगी, ज्योति बर्त्वाल, शिशुपाल डिडोयाल, महिपाल सिंह तोमर, मनीष जोशी, प्रकाश राणा, प्रकाश शाह, किरन कैलखुरा, कु. ममता, विनितिका, सीता कण्डारी आदि मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ : प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मधुसूदन महाराज ने किए बदरी विशाल के दर्शन

संजय कुंवर  भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मधुसूदन महाराज, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आचार्य मधुसूदन तथा भक्तमंडली का स्वागत किया, भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मधुसूदन महाराज ने सपरिवार तथा भक्तमंडली के साथ आज प्रात: भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। आचार्य मधुसूदन […]

You May Like