गौचर : रावल देवता विभिन्न गांवों का भ्रमण कर भक्तों को दे रही आशीर्वाद

Team PahadRaftar

केएस असवाल

रावल देवता की देवरा यात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रही है।

बिजराकोट के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ देवरा यात्रा अगस्त्यमुनि क्षेत्र में 2 फरवरी को क्यूजा में अनिल बिष्ट पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह बिष्ट के घर पर रात्री विश्राम पर रहेंगी एवं 3 फरवरी को कण्डारा गांव में पंचायती रात्री विश्राम पर रहेंगे।

22 नवम्बर से जनपद रुद्रप्रयाग दशज्यूला क्षेत्र बिजराकोट एवं जनपद चमोली पोखरी विकास खण्ड क्षेत्र के बडेथ,डांग,इज्जर,भन्वाडी आदि गाँवों के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ देवरा यात्रा आज 31 जनवरी को आराध्य देव रावल देवता की देवरा यात्रा अगस्तमुनि क्षेत्र के पिल्लू गांव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण व मौजाद करते हुए रात्री विश्राम जयकण्डी गाँव में करेंगे कल सुबह 1 फरवरी को सुबह जयकण्डी गांव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण व मौजाद करते हुए कणसील गाँव में रात्री विश्राम करेंगे 2 फरवरी को सुबह कणशील गाँव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण करते हुए क्यूजा गांव में रात्री विश्राम करेंगे 3 फरवरी को सुबह क्यूजा गाँव में मौजाद करते हुए आगे भ्रमण व मौजाद करके कण्डारा गांव में रात्री विश्राम करेंगे।
आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ 22 नवम्बर से प्रारम्भ हुई और 8 दिसम्बर को घर्या बन्याथ (देवरा) यात्रा पूरी कर अपनी यात्रा पूरब दिसा से शुरू कर सभी गांवों व क्षेत्र में द्यूका मन्दिर देवताओं का पानी दिखाकर एवं सभी ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रावल देवता की देवरा यात्रा अपने अपने गांवों में पहुंचने पर पुष्प वर्षा एव भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भगतजनों ने रावल देवता से आशीर्वाद लिया रावल देवता की देवरा यात्रा अगस्त्यमुनि क्षेत्र के 25 जनवरी को सुबह खाली गांव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण करते हुए रात्री विश्राम रुमसी भोंसाल गांव में रात्री विश्राम किया 26 जनवरी को सुबह रुमसी भोंसाल गांव सुबह मौजाद करने के बाद आगे चलकर रात्री विश्राम ऐंटा गांव में किया 27 जनवरी को सुबह ऐटा गाँव में मौजाद करने के के बाद भ्रमण करते हुए रात्री विश्राम थापली गांव किया 28 जनवरी को सुबह थापली गांव में मौजाद करने के बाद भ्रमण करते हुए धार गांव में रात्री विश्राम किया 29 जनवरी को सुबह धार गांव में मौजाद करते हुए आगे भ्रमण कर बंजगड्डू गांव में राश्री विश्राम किया एव 30 जनवरी को सुबह बंजगड्डू गांव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण करते हुए पिल्लू गांव में रात्री विश्राम किया
आज 31 जनवरी को आराध्य देव रावल देवता की देवरा यात्रा अगस्तमुनि क्षेत्र के पिल्लू गांव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण व मौजाद करते हुए रात्री विश्राम श्राम जयकण्डी गाँव में करेंगे कल सुबह 1 फरवरी को सुबह जयकण्डी गांव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण व मौजाद करते हुए कणसील गाँव में रात्री विश्राम करेंगे 2 फरवरी को सुबह कणशील गाँव में मौजाद करने के बाद आगे भ्रमण करते हुए क्यूजा गांव सूबेदार अनिल बिष्ट पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह बिष्ट के घर में रात्री विश्राम करेंगे 3 फरवरी को सुबह क्यूजा गाँव में मौजाद करते हुए आगे भ्रमण व मौजाद करके कण्डारा गांव में रात्री विश्राम करेंगे।

Next Post

चमोली : जिला अस्पताल को मिली दो अत्याधुनिक मशीनें, डीएम ने किया शुभारंभ

नेत्र रोग के इलाज के लिए अब नहीं लगाने होंगे दूरदराज शहरों के चक्कर  चमोली जिला अस्पताल को मिली 35 लाख लागत की दो अत्याधुनिक मशीनें आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा दी गई मशीनों का डीएम ने किया शुभारंभ गोपेश्वर : चमोली जिला अस्पताल में आंखों के इलाज के लिए अब अत्याधुनिक […]

You May Like