केएस असवाल
गौचर मेले की तीसरी संध्या में हिम तरंग लोक कला संस्थान गोचर द्वारा म्यूजिक गाइड अकैडमी सेंटर मैनेजर सूबेदार कुशाल सिंह नेगी की पूरी टीम ने 90 के दशक लोक गायक दिगंबर सिंह बिष्ट ने जीतू बगडवाल नृत्य नाटक का वर्णन करते हुए सभी दर्शकों का दिल जीत लिया उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में सर्वप्रथम अपने क्षेत्र की देवी हरियाली देवी का भजन गाया।
तत्पश्चात गढ़वाल की प्रसिद्ध नृत्य नाटिका रामी बोराण, भरणा स्याली के प्रेम प्रसंग की करुणलोक गाथा परशिवचरण विष्ट ने जीतू बगडवाल का शानदार अभिनय किया रामी की भूमिका में पूनम मनूड़ी बीरू शिव किया चरण विष्ट माता जमोत्री देवी गायिकाये मिनीता राधिका और शाक्षी आदि लोगों ने शानदार प्रस्तुति दी, सूबेदार कुशाल सिंह नेगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।