केएस असवाल
गौचर : बीना स्मृति पर्यावरण संवर्धन एवं विकास मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी,अति विशिष्ट अतिथि बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी व कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं गौचर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी ने स्व. बीना बिष्ट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ तीन दिवसीय इस मेले का उद्घाटन किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वगीर्य बीना स्मृति में लगने वाला तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन मेला शुरू हो गया है। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भंडारी व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद नेगी ने मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि आज जंगलों में आग लगना एक बड़ी समस्या बन गई है। हम सबको जंगलों को आग से बचाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाली स्वर्गीय बीना से सीख लेकर जंगलों को बचाने के लिऐ आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर मेला समिति के मुख्य संयोजक भरत सिंह बिष्ट, संयोजक धन सिंह बिष्ट, दलवीर सिंह बिष्ट, बलवीर सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट, दिनेश बिष्ट, हरेंद्र बिष्ट, विक्रम सिंह बिष्ट, सहयोगी संस्था शिव शक्ति पर्यावरण एवं पर्यटन न्यास के हरि सिंह चौधरी, गजपाल सिंह बिष्ट, बलवन्त सिंह, सोवन सिंह सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बिष्ट ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य से उन्होंने ग्राम सभा मझखोला के भगण बैंड पर प्रतीक्षालय बनाने की मांग की तथा राजकीय इंटर कॉलेज बरतोली सांस्कृतिक मंच बनवाने की मांग की और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने मेले की सुंदरीकरण के लिए 5 लाख की घोषणा की।