केएस असवाल
गौचर : रेलवे संघर्ष समिति की बैठक में विस्फोट से हो रहे नुकसान के लिए मुआवजा की मांग को लेकर रणनीति बनाई गई और कंपनी से मुआवजा की मांग की गई।
रविवार को रेलवे संघर्ष समिति की एक अहम बैठक नगर पालिका परिषद गौचर के सभागार में संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नयाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संघर्ष समिति के द्वारा रेलवे निर्माण में लगी कम्पनियों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोट किए जाने के जो स्थानीय लोगों की मकानों में दरारें पड़ रही हैं और भू-धसाव होने के कारण जो नुकसान हो रहा है, उनके सम्बन्ध में रणनीति तैयार की गई। रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष के कहा कि रेलवे संघर्ष समिति 2013 में गठित की गई और उसके बाद जब भूमि अधिग्रहण की गई तो सभी प्रभावितों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा भी दिलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी समिति ने गौचर में लगभग 400 से ऊपर बेरोजगारों को रोजगार दिलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी रेल विकास निगम से ये मांग है कि आप जितने भी लोग रेलवे द्वारा किए गए विस्फोट द्वारा हो रहे नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के सचिव प्रकाश रौथाण, कोषाध्यक्ष दलबीर कनवासी, उपाध्यक्ष हरीश नयाल, सभासद सुरेंद्र लाल, संरक्षक सुनील कुमार एवं वार्ड नं.05 के समस्त प्रभावित और मातृ मौजूद रहे।