गौचर : जनपद के अधिकारियों व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक में गौचर में जिला विकास प्राधिकरण के औचित्य पर सवाल खड़े करते हुए इसको निरस्त करने की मांग की गई।
पालिका सभागार में नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप नेगी की अध्यक्षता में जनपद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जो अधिकारी बैठक से विरत रहे उनके प्रति नाराजगी भी व्यक्त की गई। जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार ने पालिका क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैदानी भागों के नियमों को जबरन गौचर पालिका में थोपा जा रहा है। लोगों के बने बनाए मकानों का चालान किया जा रहा है जो सरासर गलत है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कनवासी ने पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे नगर के विकास में आसानी होगी। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों में आपसी सामंजस्य होना जरूरी है। उन्होंने भी जिला विकास प्राधिकरण के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके अधिकारियों व कर्मचारियों का यही रवैया रहा तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी जिला विकास प्राधिकरण के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इससे जहां क्षेत्र का विकास बाधित होगा वहीं पलायन को भी बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना था कि क्या सभी प्रकार के प्रतिबंध गौचर पर ही लगाए जाने चाहिए। उनका कहना था कि हवाई पट्टी से 50 मीटर, रेलवे लाइन से 400 मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग से 8 व 12 मीटर पर प्रतिबंध लगाने से पहले ही क्षेत्र के लोग परेशान हैं अब रही सही कसर जिला विकास प्राधिकरण ने पूरी कर दी है। सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक करने का मकसद अध्यक्ष व सभासदों के परिचय से था लेकिन जिन विभागों के अधिकारियों ने उनके आग्रह को नजरंदाज किया है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के आपसी सामंजस्य से ही क्षेत्र का विकास संभव हो सकता है। उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा अगर आप लोग हमको सहयोग देंगे तो आप लोगों को सहयोग देने में हम पीछे नहीं रहेंगे।
इस अवसर पर कई विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पालिका सभासद गौरव कपूर, पूनम रावत, बंदना रावत चैतन्य बिष्ट, ममता देवी, विनीत रावत, विनोद कनवासी के अलावा बीरपाल नेगी, गोविंद बिष्ट आदि कई लोग मौजूद रहे। संचालन पालिका के वरिष्ठ लिपिक सुबोध रावत ने किया।
केएस असवाल गौचर : अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 का जनपद एवं तहसील स्तर का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में सम्पन्न हुए समारोह में बतौर […]