नशा समाज का दुश्मन : आकाश सारस्वत
केएस असवाल
गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लंगासू के प्रार्थना सभा का अवलोकन किया गया और प्रार्थना सभा में बच्चों से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर चर्चा करते हुए उनके विचारों महिला सम्मान, सभी का समान विकास, शिक्षा का प्रचार प्रसार, दरिद्र नारायण की सेवा, व्यसन मुक्त समाज का निर्माण, युवा शक्ति का सकारात्मक प्रयोग पर छात्र-छात्राओं से विशद चर्चा की गई।
प्राचार्य और संस्थान की टीम द्वारा छात्रों की करियर काउंसलिंग की गई। तत्पश्चात शिक्षकों से दीवार पत्रिका, बालसभा , बाल शोध मेला , पुस्तकालय सशक्तिकरण, बहुभाषी प्रार्थना सभा, सामूहिक जन्मोत्सव कार्यक्रम और किचन गार्डन निमार्ण पर व्यापक चर्चा की गई।
प्राचार्य द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लंगासू के बाद प्राथमिक विद्यालय कुहेड़ व प्राथमिक विद्यालय अल्कापुरी का अनुश्रवण किया गया और दोनों विद्यालयों के बच्चों के साथ संवाद किया गया, साथ ही शिक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र कोठियालसैंण का भी निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अनुश्रवण टीम में सेवारत प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल और प्रशासनिक अधिकारी मनोज धपवाल शामिल रहे।