केएस असवाल
गौचर : रानीगढ़ पट्टी के डांडाखाल (बरतोली) में 11 मई से तीन दिवसीय बीरबाला स्वर्गीय बीना बिष्ट स्मृति पर्यावरण संवर्धन एवं सांस्कृतिक मेला होगा शुरू।
विकासखंड कर्णप्रयाग के रानीगढ़ क्षेत्र स्थित डांडाखाल (बरतोली) में 11 मई से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बीरबाला स्वर्गीय कुमारी बीना बिष्ट स्मृति पर्यावरण संवर्धन एवं सांस्कृतिक मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मेला समिति के अध्यक्ष भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि जंगल की आग बुझाने में अपने प्राण गंवा चुकी बीरबाला स्वर्गीय कुमारी बीना बिष्ट निवासी बरतोली की स्मृति में रानीगढ़ पट्टी के डांडाखाल में हर वर्ष पर्यावरण संवर्धन एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला मंडल दल की सहभागिता से होता आया है। इस बार भी यह मेला उनकी स्मृति में 11 मई से प्रारंभ हो रहा है। जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमेश सिंह गढ़िया, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रजनी भंडारी, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस चमोली मुकेश नेगी आदि को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मेले के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां मेला समिति द्वारा पूरी कर ली गई है।