गौचर : पुलिस ने जाम से निजात पाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग

Team PahadRaftar

केएस असवाल

बदरीनाथ यात्रा के दौरान गौचर मुख्य बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस चौकी में व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा मार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

दरअसल गौचर पालिका क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था न होने तथा मुख्य बाजार में आड़े तिरछे खड़े वाहनों की वजह से जाम लगना आम बात हो गई है। यह समस्या यात्रा सीजन के दौरान विकराल रूप धारण न कर ले इसके लिए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को कर्णप्रयाग के थाना प्रभारी देवेंद्र रावत की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी यूनियनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि लोढ़िया गाड से लेकर बंदरखंड तक यात्रा मार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। तय किया गया कि गौचर सिदोली, गौचर डांडाखाल चलने वाली टैक्सियां गौचर मैदान से संचालित की जाएगी। तय किया गया कि सुबह नौ बजे से रात के आठ बजे तक कोई भी ट्रक सामान उतारने के लिए खड़ा नहीं करेगा। रेलवे निर्माण कंपनियों के डंफर सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक यात्रा पर पर न चलकर ओपन टनल से होकर चलेंगे। यात्रा मार्ग पर कार वासिंग सेंटरों द्वारा सड़क पर पानी गिराने पर उनपर कार्यवाही की जाएगी। होटलों लॉजों में रुकने वालों से आइ डी लेने को भी कहा गया है। तय किया गया कि शनिवार को सबको सूचित किया जाएगा। रविवार से चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साफ सफाई का विशेष ध्यान एवं अपने प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट फूड लाइसेंस लगा कर रखें, कहा चारधाम में आने जाने वाले श्रद्धालु हमारे व्यापारियों के लिए किसी ना किसी रूप से लाभदायक होंगे और हमारे सभी व्यापारी बन्धु अतिथि देव भवः की परम्परा का पालन करते हुए यात्रियों के साथ मित्रता का व्यवहार बनाये रखेंगे। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट,मगना मिश्रा, अनिल जोशी, सुरेंद्र सिंह कनवासी, मेघा इंजीनियरिंग कंपनी के लाइजनिंग अधिकारी विनोद चौधरी, शैलेन्द्र नेगी, बीरेंद्र गुनसोला के अलावा चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं,ए एस आई प्रदीप राणा आदि ने विचार व्यक्त किए।

Next Post

ऊखीमठ : शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे

ऊखीमठ : नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत ओंकारेश्वर वार्ड निवासी श्रीमती विधाता देवी, आलोक प्रकाश सिंह, अवनीश सिंह व प्रकाश गुसाई के आवास पर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व कल्याण के लिए 11 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कथा […]

You May Like