केएस असवाल
गौचर/ चमोली : हेमकुंड यात्रा शुरू होने के बाद कतिपय सिख यात्रियों द्वारा जगह – जगह हुड़दंग मचाया जाना कोई नई बात नहीं है। मंगलवार देर शाम स्थानीय युवाओं व कुछ सिख यात्रियों की आपस में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि हेमकुंड से ऋषिकेश जा रहे सिख यात्रियों ने गौचर मुख्य बाजार में तेज गति से बाइक चलाते हुए एक स्थानीय व्यापारी की बाइक को टक्कर मार दी। इस पर स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें बाइक धीरे चलाने को कहा इस बात पर गुस्साए सिख यात्रियों ने एक स्थानीय व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख अन्य व्यापारियों ने भी बीच बचाव किया तो सिख यात्रियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी इस घटना में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। मामला मंगलवार रात नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं मय फोर्स के घटना स्थल पर गए और दोनों पक्षों का चौकी ले जाया गया जहां दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गुरुकीरत उम्र 24 वर्ष पुत्र अमरीक सिंह निवासी हल्का मोहाली चंडीगढ़,गुरूसेवक उम्र 20 वर्ष पुत्र गुरुमेल सिंह निवासी खेरली गरुना पंजाब, जोसनप्रित उम्र 21 वर्ष पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मोहाली चंडीगढ़, कमलजोत सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र गोविरदाव सिंह निवासी रोमपरखुर्द पटियाला पंजाब, तरविंदर उम्र 23 वर्ष पुत्र गुरमीत सिंह निवासी चंदूमाजरा पटियाला पंजाब तथा कैलाश बिष्ट पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी पनाई, जयदीप पुत्र रुपचंद वार्ड नं 6, मयंक पुत्र रविन्द्र नाथ नियर ताज पैलेस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।