केएस असवाल
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गोचर में लव जिहादियों के खिलाफ निकाली जन जागरूकता रैली, कार्रवाई न होने पर नेशनल हाईवे जाम की दी चेतावनी। पुलिस ने दोनों आरोपित को किया गिरफ्तार।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने पुलिस चौकी गौचर से मुख्य बाजार गौचर में लव जिहाद के शिकार हुई एक नाबालिक लडकी को बचाने के लिए और पुरे समाज को इससे बचाने के लिए एक विशाल जागरूकता जुलूस निकाला। सोमवार को बजरंग दल गौचर को पता चला की एक नाबालिक लड़की जिहादियों के चुंगल में फंसी है और वे गौचर के आस पास कही हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसी समय तुरन्त एक्शन शुरू कर दिया और एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि दूसरा मुख्य आरोपी उससे पहले भागने में सफल हुआ। लेकिन विहिप के जिला अध्यक्ष प्रताप लूथरा और जिला कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद खंडूरी, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विनीत रावत ने प्रशासन (पुलिस चौकी गौचर)के सामंजस्य और ताल मेल बैठा कर मुख्य आरोपी को भी आज दोपहर एक बजे को भी धर दबोचा। उस नाबालिक लड़की का कर्णप्रयाग हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया उसे नाबालिक घोषित कर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इस मौके पर बजरंग दल गौचर और विहिप गौचर,मंडल उपाध्यक्ष अवनीश चौधरी,अनुसांगिक संगठनों के कार्यकता योगी सेना(भैरव सेना)के जिला अध्यक्ष रवि चौहान,दिनेश डिमरी ,सलिल डिमरी,चैतन्य बिष्ट ,नितेश चौधरी जी, नरेन शैली ,शैलेश शैली ,संजय बहुगुणा ,शुभम बुटोला ,दिनेश बिष्ट ,संघ के अनिल जोशी जी,puran singh chadhari जी,लक्ष्मीकांत देवली जी,सामाजिक कार्यकर्ता कमलकांत कांडपाल,आदि काफी संख्या में विहिप,बजरंग दल, एंड अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।