गौचर : निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार की जनसभा में उमड़ी जनता, विकास का किया वादा

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : निकाय चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू होते ही अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार ने मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर अपनी शक्ति का अहसास कराया।

सोमवार को गौचर पालिका के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील के समर्थन में बड़ी संख्या में जुटे महिला, पुरुष व युवाओं ने रामलीला मैदान से बंदरखंड तक जुलूस निकालकर शक्ति का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सुनील पंवार ने कहा कि जनता ने उनको सेवा का मौका दिया तो वे अध्यक्ष नहीं जनसेवक बनकर कार्य करेंगे। उनका कहना था गौचर क्षेत्र की जनता ने कई अध्यक्षों का कार्यकाल देखा है लेकिन आज भी जनता की समस्याएं मुंह बाएं खड़ी है। रेलवे से 400 मीटर, हवाई पट्टी से 50 मीटर पर किसी भी प्रकार के निर्माण व खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध व जबरन जिला विकास प्राधिकरण थोपकर लोगों को परेशान करने का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल है। सिंचाई गूलों में गंदा पानी बहने से काश्तकारों के सामने बड़ी समस्या खड़ी है। बरसात में जलभराव की समस्या किसी से छिपी हुई नहीं है। बंदरों, सुअरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जनता की सभी समस्याएं उनकी प्राथमिकता में रहेंगी। उनका कहना था कि रसोई गैस के लिए महिलाओं को लाइन में खड़ा न रहना पड़े इसके लिए गैस गोदाम बनवाया जाएगा। पालिका क्षेत्र में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है उसका भी हल निकाला जाएगा। उनका कहना था कि जगह जगह मोहल्ला व ग्राम समिति बनाकर ही विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न वार्डों के निर्दलीय सभासद व उनके समर्थक के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Next Post

चमोली : मंडल में किसानों को दिया कीवी उत्पादन का प्रशिक्षण 

मंडल में किसानों को दिया कीवी उत्पादन का प्रशिक्षण  चमोली : गोपेश्वर, मंडल घाटी के किसानों को 20 जनवरी को कीवी उत्पादन, प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया। रूद्र हिमालय जन जागृति समिति गोपेश्वर, उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान एवं उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज बैंरागना में आयोजित […]

You May Like