केएस असवाल
गौचर : पांडव नृत्य के 12 वें दिन पांडवों ने अलकनंदा व पिंडर नदी के संगम पर किया स्नान, महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा। मंदिर में पूजा-अर्चना कर बांटा प्रसाद।
रानीगढ़ पट्टी सिदोली क्षेत्र के ग्राम सभा ढमढमा में16 वर्षों बाद आयोजित पांडव लीला नृत्य का आज12 वें दिन पांडवों ने कर्णप्रयाग अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर गंगा स्नान किया गया। इससे पूर्व पंडित शक्ति प्रसाद देवली द्वारा मां गंगा का विधिवत रूप से पूजन किया गया, तत्पश्चात पांडवों ने पवित्र गंगा में स्नान किया। महिला मंगल दल द्वारा कलश यात्रा निकालते हुए समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी युवक मंगल दल सरपंच एवं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने संगम तट पर पवित्र गंगा में स्नान करके पुण्य अर्जित किया। पांडवों के पाश्वाओं ने गंगा में स्नान कर पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन किया। इस भव्य गंगा स्नान के आयोजन में पांडव लीला समिति के अध्यक्ष दलवीर सिंह, संचालन कर्ता विक्रमसिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, सचिव रवि बिष्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत सिंह, सोहन सिंह, नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि लोगों मंदिर ने गंगा स्नान करके कर्णप्रयाग शिवालय, उमा देवी मंदिर एवं कर्ण मंदिर में पूजा – अर्चना के बाद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
ग्राम ढमढमा प्रधान ऋचा देवी ने कहा कि महिला मंगल दल व युवक मंगल दल द्वारा इस भव्य आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग दिया गया साथ ही शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई। उन्होंने इस महा आयोजन में सहयोगी सभी लोगों का आभार जताया।