गौचर : ढमढमा गांव में पांडव नृत्य विशाल भंडारे के साथ संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : रानीगढ पट्टी के ढमढमा में आयोजित 15 दिवसीय पांडव नृत्य प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे के साथ हुआ सम्पन्न।

गौचर क्षेत्र की रानीगढ़ पट्टी के ढमढमा गांव में विगत 25 नवंबर से शुरू हुआ पांडव नृत्य पांडवों के आशीर्वाद व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया।

16 साल बाद हुए 15 दिवसीय पांडव नृत्य एवं लीला के प्रति ढमढमा गांव सहित क्षेत्र में लोगों का पांडव देवताओं के प्रति अगाध श्रद्धा भाव बना रहा। इस धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांव और क्षेत्र के प्रवासी बन्धु व धियाणियां भी भारी संख्या में मौजूद रहे। शनिवार को पांडवों द्वारा भारी संख्या में आये लोगों को आशीर्वाद देने के साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रिचा देवी, पांडव नृत्य आयोजन समिति के अध्यक्ष दलवीर सिंह बिष्ट, संचालक विक्रम बिष्ट, सदस्य सुदामा बिष्ट, सुशीला चौहान, रणजीत बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत की बाल वैज्ञानिक स्नेहलता पंवार और प्रिंसी पाण्डे का राज्यस्तर के लिए हुआ चयन

जोशीमठ :  एसवीएमआइ कॉलेज की दो बाल वैज्ञानिकों की परियोजना राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित, क्षेत्र में खुशी की लहर। संजय कुंवर गोपेश्वर / जोशीमठ : 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद चमोली का जनपद स्तरीय आयोजन सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर में संपन्न हुआ। जिसमें […]

You May Like