गौचर : महाशिवरात्रि पर्व पर भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

Team PahadRaftar

महाशिवरात्रि पर गौचर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना

केएस असवाल 

गौचर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के शिवालयों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। भोले नाथ के जयकारों से मंदिर परिसर का पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।

गौचर में पन्नेश्वर महादेव मंदिर, भट्टनगर में शिव मंदिर, बन्दरखंड, रावलनगर, शैल तथा मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिव भक्तों द्वारा शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और घर गांव में सुख समृद्धि बनी रहने की कामना की गई। इसी के साथ समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बमोथ के बम्बेश्वर महादेव, जलेश्वर महादेव, सूगी , बसुकेदार, करछुना, और झिरकोटी, सिन्द्रवाड़ी, बौंला, सिरण आदि के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने आस्था के इस पावन पर्व पर शिवालयों में विधि-विधान के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। तथा पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं कर्णप्रयाग में भी शिव मंदिरों के साथ ही ऊमा देवी मंदिर में भी भोले के जयकारों से गूंजायमान हो उठे शिवालय। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ने जलाभिषेक कर भोले के आशीर्वाद लिया।

Next Post

उर्गमघाटी : महाशिवरात्रि पर्व पर पंचकेदार कल्पेश्वर महादेव में 11 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

शिव के जयकारों से गूंजा पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव रघुबीर नेगी  उर्गमघाटी : पंच केदारों में विराजमान एकमात्र केदार कल्पेश्वर महादेव जिसे शिव का पांचवां केदार कहा जाता है। चार केदार बंद होने से पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में कल्पनाथ मंदिर प्रबंधकारिणी समिति देवग्राम उर्गमघाटी द्वारा धूमधाम से मनाया […]

You May Like