गौचर : देवसारी गांव में नरसिंह जागरण हुआ संपन्न

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर  : देवसारी गांव में तीन दिवसीय नरसिंह स्वामी जागरण मकर सक्रांति  पर्व पर हुआ संपन्न। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्तजनों ने नरसिंह भगवान से आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

गौरतलब है की देवासरी ग्राम सभा के कुल देवता नरसिंग स्वामी की गड़िया बंधु के 80 परिवार धूमधाम से अपने आराध्य देवता की पूजा पौराणिक काल से करते आ रहे हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 12 जनवरी से 14 जनवरी  तक ग्राम सभा देवसारी में नरसिंह स्वामी जागरण सारी ग्राम सभा के समस्त गड़िया जनों के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस मौके पर आसपास के ग्राम सभा के हजारों लोगों ने नरसिंह स्वामी की भक्ति कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस भक्तिपूर्ण माहौल में पुरोहितों द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जोर-शोर से अपने स्थानीय मंदिरों में आयोजित करने की अपील भी की गई।

Next Post

बड़ी खबर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जनवरी को जोशीमठ ढाक पहुंचेंगे

संजय कुंवर  चमोली  : रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ-ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी […]

You May Like