गौचर : पालिका द्वारा गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चला कर गांधी और शास्त्री जी को दी गई श्रद्धांजलि

Team PahadRaftar

नगरपालिका गौचर ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चला कर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक विभिन्न वार्डों में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

केएस असवाल 

गौचर : नगर पालिका परिषद गौचर द्वारा 02 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं राआबाइं कॉलेज की छात्राओं, निकाय के स्वच्छता ब्रॉण्ड एम्बेस्डर विपुल रावत, श्रीमती जयन्ती देवी, एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वच्छता रैली निकाली गई। साथ ही कार्यालय नगर पालिका गौचर के परिसर में स्वच्छता शपथ ली गई व नगर पालिका गौचर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पर आधारित पेण्टिंग, चित्रकला, निबन्ध, व कविता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र – छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। तथा नगर क्षेत्रांतर्गत अवस्थित शहीद स्मारक निकट ताज पैलेस, गौचर मेला मैदान व रामा मार्केट गौचर में शहीद स्मारक का माल्यार्पण किया गया। साथ ही नगर व्यापार मंडल गौचर अध्यक्ष राकेश लिंगवाल के साथ व्यापारियों ने भी गौचर रामलीला मैदान पर ध्वजारोहण करके उत्तराखण्ड के शहीद आंदोलनकारियों को भी याद किया

नगर पालिका परिषद् गौचर द्वारा 17 सितम्बर से लेकर 01 अक्टूबर को नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद् गौचर द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलओं, निकाय स्वच्छता ब्रॉण्ड एम्बेस्डरों एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वार्डो में जन जागरुकता कार्यक्रम भी चलाकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही नगर क्षेत्र गौचर की जनता से यह आग्रह किया कि सभी लोग घरों में आ रहे पर्यावरण मित्रों को ही अपने घरों का अजैविक कूड़ा (सूखा कूड़ा) दें व जैविक कूड़े का निस्तारण अपने ही परिसर में खाद बनाकर करें। साथ ही अपने घरों, मौहल्लों, एवं वार्डों में एक पेड़ मां के नाम थीम पर एक-एक पेड़ अवश्य लगायें। वृक्षों को संरक्षित रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया, जिससे कि हमारा नगर स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रहें।
इस अवसर पर नगर पालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी ज्योति प्रसाद उनियाल, अवर अभियन्ता राजीव चौहान, कर संग्रहकर्ता रघुनाथ सिंह खत्री, लिपिक सुबोध रावत, मनोज सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, जयदीप सिंह, नागेन्द्र सिंह, भरत सिंह चौहान, जीतेन्द्र कनवासी, सुमम कनवासी, मनीष कुमार, सफाई हवलदार उदेशपाल के साथ अन्य पर्यावरण मित्र, रा० बा० इ० का० गौचर की अध्यापिका श्रीमती अंजू बिष्ट जी, श्रीमती जयन्ती देवी, श्री विपुल रावत, श्री कमलकान्त काण्डपाल, श्रीमती पवित्रा बिष्ट, श्रीमती रीना बिष्ट, इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता जन-जागरुकता रैली में सम्मिलित हुए। इस मौके पर ज्योति प्रसाद उनियाल अधिशाषी अधिकारी के द्वारा जनता से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांडुकेश्वर : गांधी जयंती पर बीकेटीसी द्वारा योग बदरी में ध्यान कार्यक्रम आयोजित

संजय कुंवर पांडुकेश्वर : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से योग बदरी मंदिर में ध्यान कार्यक्रम में राजकीय इंटरमीडिएट पांडुकेश्वर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पांडुकेश्वर स्थित पंच बदरी में से एक योग बदरी मंदिर में गांधी जयंती के अवसर पर ध्यान शिविर का आयोजन बीकेटीसी की […]

You May Like