गौचर : शीतलहर से बचाव के लिए पालिका ने की अलाव की व्यवस्था

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगरपालिका गौचर में हो रही है अलाव की व्यवस्था, नगर के विभिन्न जगहों पर शीतलहर से बचाव के लिए लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा

केएस असवाल 

गौचर : जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशानुसार नगरपालिका गौचर द्वारा भी नगर क्षेत्र में शीतकाल में सर्द मौसम को देखते हुऐ नगर मुख्य स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है।

नगरपालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी हेमन्त चौहान ने बताया कि नगरपालिका परिषद गौचर ने ठंड को देखते हुऐ वर्तमान में नगर के मुख्य बाजार, टैक्सी स्टैंड, रामा मार्केट में पिछले दो दिनों से अलाव जलाने की व्यवस्था कर रखी है। जिसका आम लोग सुबह और शाम को फायदा उठा रहे। निवर्तमान पालिका पार्षद एवं गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी ने कहा कि नगरपालिका की इस व्यवस्था का ठंड में ठिठुरते लोग फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालिका को अन्य जरूरी जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। पालिका कर्मी रघुनाथ सिंह खत्री ने बताया कि शनिवार को पांच क्विंटल लकड़ी लाये थे। टाल में लकड़ी उपलब्ध होने पर और लकड़ी लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : औली से नीति वैली तक विंटर 4x4 नीति एक्सपिडीशन आज से शुरू

औली से नीति वैली तक विंटर 4×4 नीति एक्सपिडीशन आज से शुरू संजय कुंवर, नीति घाटी नीति घाटी में एडवेंचर टूरिज्म और विंटर टूरिज्म के साथ-साथ घाटी को शीतकालीन पर्यटन स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से नीति घाटी में विंटर 4×4 एक्सपीडिशन आज से शुरू। ये एक विंटर जीप सफारी […]

You May Like