गौचर नगर पालिका ने 74.66 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण
केएस असवाल / देवेंद्र गुसांईं
गौचर : राज्य स्थापना के अवसर पर नगर पालिका परिषद गौचर द्वारा 74.66 लाख रुपए की योजनाओ का लोकार्पण पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया साथ ही नगर में निवास करने वाले बारह राज्य आंदोलनकारी को शाल ओढ़ाकर कर भी सम्मान किया गया। लोकार्पण में गौचर मैदान पर ओपन जिम एवं चिल्ड्रन पार्क 19.78 लाख, गौ सदन का विस्तारीकरण 13.08 लाख,रावल मंदिर गोचर में चौपाल व सौंदर्यीकरण 8लाख,आवासीय भवनों का 13.85 लाख आदि योजनाएं हैं। इस सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारियों में सुदर्शन भंडारी,प्रकाश शैली, बलवंत बिष्ट, गजेन्द्र नयाल, शान्ति देवी, पुष्पा देवी सहित सभासद अंजनी नेगी, सुरेन्द्र लाल, अधिशासी अधिकारी ज्योति प्रसाद उनियाल अवर अभियंता राजीव चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक एवं पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे,
कार्यक्रम का संचालन राजीव चौहान ने किया।