केएस असवाल
गौचर : गौचर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अनिल नेगी के पक्ष में गढ़वाल सांसद बलूनी ने रावल नगर वार्ड नंबर दो में नुक्कड़ सभा के माध्यम से विकास के लिए भाजपा के प्रत्यासियों को जिताने का आग्रह किया।
शनिवार को गौचर पालिका के रावल नगर में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकारें हैं गौचर नगर पालिका में भी जनता भाजपा का बोर्ड बनाने में मदद की तो क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होगा। उन्होंने कहा गौचर हवाई पटटी को सीधे दिल्ली के एयर पोर्ट से जोड़ दिया जाएगा। हवाई पट्टी के रास्ते का समाधान किया जायेगा। गौचर के चिकित्सालय का शीघ्र उच्चीकरण कर दिया जाएगा। गौचर में स्टेडियम के लिए 70 करोड़ की स्वीकृति की गई है। लोढ़ियागाढ़ गधेरा पर सुरक्षा दीवार के लिए ढ़ाई करोड़ रुपये स्वीकृति, पेयजल योजना के लिए पैंतीस करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुकी हैं।
इस अवसर पर कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि हमारे ही बीच के लोग झूठ बोलना जानते हैं उनसे सर्तक रहना जरूरी है। अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल नेगी ने कहा कि भाजपा का बोर्ड गठित के बाद जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। दूसरी ओर महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठीक चुनाव के समय नेताओं को जनता की याद आ जाती है। गौचर क्षेत्र में तमाम प्रकार के प्रतिबंध लगाकर व जबरन जिला विकास प्राधिकरण थोपकर लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी प्रदेश प्रवक्ता सतीस लखेड़ा,जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, मंडल उपाध्यक्ष अवनीश चौधरी,सुनील शैली, सुनील कुमार, नवीन टाकुली,गजेन्द्र नयाल, वार्ड सभा सभासद प्रत्याशी देवेन्द्र नेगी, तिभुवन भंडारी, सुषमा देवी, चकोरी देवी, संजय कुमार, संतोषी देवी, चैतन्य बिष्ट के अलावा चुनाव प्रभारी कुलदीप आजाद नेगी,महिला मंगल अध्यक्ष गनीमा देवी अनूप नेगी मौजूद रहे।