गौचर : पहाड़ की संस्कृति का अयोध्या में होगा प्रदर्शन

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : जनवरी से उत्तराखंड की संस्था मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति उत्तराखंड द्वारा अयोध्या जी में महिला रामलीला का आयोजन करने जा रही है। यह बात विश्व हिन्दू परिषद् के कर्णप्रयाग जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि इनके द्वारा आयोजित होने वाली 14वीं रामलीला मंचन का शुभारंभ अयोध्या शोध संस्थान में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव तथा विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री चंपत राय जी करेगें। पहाड़ से आने वाली समिति के सदस्यों तथा दर्शकों की रहने एवं भोजन बिस्तर व्यवस्था आदि कारसेवकपुरम में वीएचपी द्वारा की गई है। 1जनवरी को पहाड़ की महिलाएं अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल दमांऊ भंकुरे के साथ सम्पूर्ण अयोध्या में शोभा यात्रा निकाल कर सभी अयोध्या वासियों को लीला दिखने का निमंत्रण भी देंगी। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित होने वाली लीला पहाड़ की संस्कृति एवं संस्कार का भी अयोध्या में प्रदर्शन करेंगी ।
इस मौके पर महिला रामलीला समिति के लक्ष्मी शाह, मुन्नी बिष्ट, बीरा फर्स्वाण, राजेश्वरी पंवार, पुष्पा कनवासी, शशि नेगी, परमेश्वरी बिष्ट, तनुजा मैठाणी, आरती गुसाईं, मीना राणा, सुशीला बिष्ट, बबिता पंवार, सीमा गुसाईं, अर्पिता, कल्पेश्वरी, सुषमा भंडारी, सुशीला मेवाड़, जयन्ती बिष्ट, रूचि, कमला आदि रामलीला के पात्र मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : विजय दिवस पर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

चमोली में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं को किया सम्मानित चमोली : भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य की गौरवमयी वीरगाथा विजय दिवस 16 दिसंबर को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में 1971 युद्ध में भारत […]

You May Like