केएस असवाल
गौचर : सिदोली क्षेत्र के अराध्य देवी देवराड़ी मां का तीन दिवसीय मेला 10 सितम्बर से शुरू हो रहा है। जिसका उद्घाटन रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे।
सिदोली क्षेत्र के देवलगांव की देवराड़ी मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को मेला अध्यक्ष प्रदीप राणा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें तीन दिवसीय 10-12 सितंबर तक आयोजित मेले में रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, वहीं उनके साथ हिमानी वैष्णव, कर्णप्रयाग ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य जाख वार्ड के विनोद नेगी होंगे। 11 सितंबर को बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी और प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट मेले के मुख्य अतिथि होंगे। मेले समापन पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल व राज्य मंत्री रमेश गडिया और गौचर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट रहेंगे। बैठक में धन सिंह बिष्ट, राकेश केडियाल, जगदीश देवली, गंगासिंह, महेंद्रसिंह, कुंवरसिंह व जीतपाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।