गौचर : श्लोकोच्चारण विधा में श्री बदरीनाथ वेद वेदांत के छात्र मनीष डिमरी रहे प्रथम

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

गौचर : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रतियोगिता हुई संपन्न.

13- 14 नवंबर तक आयोजित विकासखण्ड ज्योतिर्मठ ने इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग की नाटक प्रतियोगिता में श्री बदरीनाथ वेद वेदांत संस्कृत उत्तरमाध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए अपना स्थान पक्का किया। वरिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण विधा में श्री बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योतिर्मठ के छात्र मनीष डिमरी ने पूर्व वर्ष की भांति प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी वर्ग में संस्कृत महाविद्यालय के छात्र वाद विवाद में प्रदीप मिश्रा व पीयूष ममगांई ने द्वितीय व उत्तरामध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ के छात्र श्लोक मैठाणी एवं शिवम नैनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आशुभाषण में श्लोक मैठाणी द्वितीय तथा महाविद्यालय के मनीष डिमरी तृतीय स्थान रहे। 14 नवम्बर को सम्पन्न हुई कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं में ज्योतिर्मठ विकास खण्ड के श्री बदरीनाथ वेदवेदांग संस्कृत उत्तरामध्यमा विद्यालय ने समूह गान में एवं स्वामी प्रवणानंद विद्यालय के आरोग्य डोभाल ने श्लोकोच्चारण विधा में तथा वादविवाद में उत्तरामध्यमा विद्यालय के रोहन चमोली व दिव्यांशु चन्दोला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चमोली जिले के प्रतिनिधत्व के लिए स्थान बनाया ,श्लोकोच्चारण में संस्कृत उत्तरामध्यमा विद्यालय के दीपेश मैखुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार विकास खण्ड ज्योतिर्मठ वरिष्ठ वर्ग में नाटक एवं श्लोकोच्चारण तथा कनिष्ट वर्ग में समूहगान ,श्लोकोच्चारण तथा वादविवाद में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, सरकार की उपलब्धियां गिनाई

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में सतेराखाल मण्डल के अन्तर्गत दशज्यूला व तत्ला नागपुर के विभिन्न गांवों में जन सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों […]

You May Like