गौचर : बीना स्मृति पर्यावरण संरक्षण मेले में दूसरे दिन माधो सिंह भंडारी नाटक का मंचन रहा आकर्षक

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर / चमोली : तीन दिवसीय बीना स्मृति पर्यावरण संवर्धन एवं विकास मेले के दूसरे दिन पर्यावरण संवर्धन एवं माधो सिंह भंडारी नाटक मंचन बना आकर्षण का केंद्र।

गौचर के समीपवर्ती क्षेत्र रानीगढ़ पट्टी के बरतोली डांडाखाल में आयोजित तीन दिवसीय बीना स्मृति पर्यावरण संवर्धन एवं विकास मेला के प्रति स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ग्रामवासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जाख वार्ड विनोद कुमार नेगी, भाजपा गौचर रानीगढ़ मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, अनूप नेगी, महेंद्र राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर राइंका बरतोली के छात्र – छात्राओं व महिला मंगल दल, ग्राम पंचायत ढमढमा, बरतोली, नौगांव, खाल्यूग्वाड़, मझखोला व कांडा पर्यावरण एवं माधो सिंह भंडारी पर नाटक का मंचन किया गया। जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस मौके पर कोविड 2020 में अपने स्वयं के संसाधनों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खाद्य सामग्री व दवाइयां आदि से मदद करने वाले जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी, दिनेश बिष्ट, सहायक अध्यापक मुल्यागांव ग्वाड़ मदन सिंह बिष्ट, से. नि. अध्यापक ईडा बरतोली को मेला समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान ढमढमा ऋचा देवी, प्रधान बरतोली आरती देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम बिष्ट, भरत सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, दलवीर बिष्ट, बलवीर बिष्ट, हरि सिंह चौधरी हरेंद्र बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Next Post

जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी 12वीं में वंदना नैनवाल व 10वीं में यशवंत शाह ने किया टॉप, परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत

चमोली : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी का CBSE के कक्षा-10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम हुआ घोषित। जिसमें विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा। इसके लिए प्राचार्य आरआर सिंह ने समस्त विधार्थियों और शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कक्षा-12 में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कु.वंदना नैनवाल (93.6%) […]

You May Like