गौचर : हवलदार मोहन सिंह नेगी को सैन्य सम्मान के साथ ही अंतिम विदाई

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : आसाम राइफल्स नागालैंड में तैनात नगरपालिका क्षेत्र गौचर के पनाई गांव निवासी हवलदार मोहन सिंह नेगी का आकस्मिक निधन हो गया। सोमवार सुबह रूद्रप्रयाग स्थित आर्मी की 6 ग्रैडिनियर द्वारा सैनिक सम्मान के साथ उनकी अन्त्येष्टि उनके पैतृक घाट गौचर भट्टनगर के नीचे अलकनंदा नदी तट पर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आसाम राइफल्स नागालैंड में तैनात हवलदार मोहन सिंह नेगी दो दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर आया था। शनिवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेन्टर श्रीनगर रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। अस्पताल में पोस्ट मार्टम के बाद शव को कल रात ही स्वजन घर ला गये थे। सुबह रूद्रप्रयाग स्थित आर्मी की 6 ग्रैडिनियर को अवगत कराया गया। तत्पश्चात आर्मी द्वारा आकर उनका सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अन्त्येष्टि कर दी गई।

हवलदार मोहन सिंह नेगी के घर में तीन बड़े भाई, माता जी, पत्नी और एक लड़का रूद्रा पालिटेक्निक में, तथा एक लड़की कोमल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर में अध्ययनरत हैं। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जयकृत बिष्ट शतीस नेगी महावीर मिंगवाल पूरण सिंह आदि लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : ग्लोबल वार्मिंग का दिखा असर, पहाड़ी चोटियों से बर्फ गायब, काश्तकारी हुई प्रभावित

उच्च हिमालई क्षेत्रों में क्लाइमेट चेंज की दस्तक नवम्बर के अंत में गढ़वाल हिमालय से हिम गायब, सूखे पठार में तब्दील हुई श्वेत धवल पर्वत श्रृंखलाएं संजय कुंवर ज्योर्तिमठ : उत्तराखंड में नवंबर महीने के अंत में भी हिमालय की ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं बिना हिम के रूखी नजर आ रहीं […]

You May Like