केएस असवाल
गौचर : चमोली की सीमा पर कमेड़ा के जखेड़ गधेरा का भूस्खलन नासूर बनता जा रहा है। क्षेत्र में हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग सात घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से एक बार पुनः जनपद की सीमा पर कमेड़ा के जखेड़ गधेरा के समीप हुए भूस्खलन से ऋषिकेश – बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सात घंटे से अधिक समय तक बंद रहने से यहां भारी जाम की स्थिति भी बनी रही।
दरअसल क्षेत्र में शनिवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।जगह – जगह भूस्खलन होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह कमेड़ा के जखेड़ गधेरे के भूस्खलन क्षेत्र में सड़क पर भारी मलवा व पत्थरों के गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। इससे इस स्थान पर पिछले सात घंटों तक पूरी तरह आवागमन बंद रहा। दोपहर 12 बजे तक सभी वाहन मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों की वजह से डोजर आपरेटर भी मलवा हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। स्थिति को भांपते हुए सुबह से खड़े वाहनों को प्रशासन ने रानौ पोखरी व कर्णप्रयाग पोखरी के रास्ते भेजा। लेकिन क्षेत्र में जैसे ही थोड़ी देर के लिए बारिश थमते ही मार्ग को अस्थाई रूप से यातायात के लिए खोलने से वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। इससे पहले जुलाई माह के 26 तारीख को हुई भारी बारिश के चलते इस स्थान पर हुए भूस्खलन ने विकराल रूप धारण कर लिया था। राष्ट्रीय राजमार्ग का बढ़ा हिस्सा जहां वास आऊट हो गया था, वहीं भारी भूस्खलन होने से पांच दिनों तक पूरी तरह से यातायात ठप्प रहने से जनपद में आवश्यक सामग्री की भारी किल्लत हो गई थी।