केएस असवाल
गौचर : जनपद चमोली के केन्द्रीय विद्यालय विद्यालय आई टी बी पी गौचर का सीबीएसई बोर्ड रहा 100 प्रतिशत, केन्द्र विद्यालय आईटीबीपी गौचर के 12वीं में 40 छात्र एवं छात्राएं तथा 10 वीं में 37 छात्र – छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
12 वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम की छात्रा शालिनी भट्ट ने 97 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान एवं कौमर्स स्ट्रीम के छात्र पीयूष भट्ट 94 द्वितीय स्थान एवम सौम्य शैली 92 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया वहीं 10वीं के छात्र अर्श नेगी ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान एवं प्रिया 93.6% दूसरा स्थान तथा देवयानी 92.4% . अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्राचार्य संदीप त्यागी एवम अध्यापक तथा अध्यापिकाएं ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।