गौचर : आइटीबीपी आठवीं वाहिनी ने हर्षोल्लास से मनाया रंगोत्सव होली

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8 वीं वाहिनी गौचर ने वाहनी सेनानी बीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में होली का त्योहार हर्षोल्लास,सामूहिकता व समरसता के साथ मनाया।

 

इस अवसर पर वाहिनी के सेनानी विरेन्द्र सिंह रावत के अलावा अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण अन्य कर्मियों एवं हावा सदस्याओं और बच्चों के साथ मिलकर इस रंगीन और खुशी से भरे त्योहार को मनाया गया। इस दौरान बल के जवानों ने स्थानीय एवं पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य करने के साथ ही एक-दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर हावा सदस्याओं ने मिलकर इस पर्व को यादगार बनाया गया।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में विभिन्न प्रजातियों की पुष्पों के खिलने वसंत ने किया प्रकृति का श्रृंगार

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : केदारघाटी के चारों ओर प्रकृति में रंग – बिरंगे फूलों के खिलने और विभिन्न पक्षियों की कोलाहल से वसंत का आगाज होने से प्रकृति जन्नत सी महसूस हो रही है। केदार घाटी के अधिकांश भू-भाग में इन दिनों अनेक प्रजाति के पुष्प खिलने से यहां के […]

You May Like